उत्तराखंड कांग्रेस सेवा दल ने देश के शहीदो की आत्मीक शांति के लिये किया हवन यज्ञ

उत्तराखंड कांग्रेस सेवा दल ने देश के शहीदो की आत्मीक शांति के लिये किया हवन यज्ञ

देहरादून –आज सुबह उत्तराखंड  कांग्रेस सेवा दल ने देश के शहीदो की आत्मीक शांति के लिये हवन यज्ञ किया।  उसके उपरांत सेवा दल के साथियों ने शहीदों  केे लिए नारे लगाये देश के शहीद अमर रहें, भारत माता की जय , वंदेमातरम वंदेमातरम करते हूए 1 किलोमीटर मार्च करते हुए याद किया ।इस अवसर पर प्रदेश अतिरिक्त अध्यक्ष मन मोहन शर्मा, आदित्य गर्ग, निरज त्यागी, अलका शर्मा, संदीप धुलिया, शिवा भट्ट, शीतल सिंह थापा , जायसवाल, हनीफा, वी के चहल, सावित्री थापा, राजकुमार यादव, मंजू , उदमिता तोलिया, नरेश, अंजना,रवीन्द्र पांडे,षतीज उपाध्यक्ष प्रमुख रूप से रहे।

Related articles

Leave a Reply

Share