भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की 6वी प्रदेश व जिला कार्यकारणी की बैठक कांग्रेस भवन देहरादून में आयोजित
देहरादून-आज दिनांक 17 मार्च 2019 को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की 6वी प्रदेश व जिला कार्यकारणी की बैठक कांग्रेस भवन देहरादून में आयोजित की गई।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी जी के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में लोकसभा चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय हुए। एनएसयूआई द्वारा पांचों लोकसभाओं हेतु प्रभारी व सहप्रभारियों की 24 सदस्यों की टीम का गठन किया गया। एनएसयूआई आगामी चुनाव में केंद्र सरकार के खिलाफ “ जवाब दो हिसाब दो” यात्रा प्रदेशभर के 40 जगहों पर आयोजित करेगी।
जिसमें केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को दिखाए गए सपनों का जवाब व हिसाब मांगा जाएगा। इसके प्रमुख रूप से 2 करोड़ युवाओं को रोजगार, 15 लाख रुपए हर खाते में, विदेश से कालाधन वापस लाने, महंगाई, पेट्रोल व डीजल व शिक्षा के स्तर का जवाब व हिसाब मांगा जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रतिनिधि गोविंद धसोनी, प्रदेश महासचिव दीपक तिवारी व सन्नी प्रजापति, प्रदेश सचिव आयुष गुप्ता, जिला अध्यक्ष संदीप नेगी, पवन मेहर, गौरव सागर, निकेद्र नेगी, सुधीश पंवार, अभिषेक डोबरियाल, हर्षित जोशी, दीपक सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।