सीमा शुल्क तर्कसंगत बनाने से आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम: वित्त मंत्री

सीमा शुल्क तर्कसंगत बनाने से आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 के बाद एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सीमा शुल्क को तर्कसंगत बनाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका उद्देश्य एमएसएमई के लिए सस्ता कच्चा माल उपलब्ध कराना, आवश्यक खनिजों की आसान प्राप्ति और भारतीय कंपनियों को उच्च मूल्य के उत्पादों के निर्यात में सक्षम बनाना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित अमेरिका यात्रा से पहले सरकार ने हार्ले डेविडसन जैसी कंपनियों को राहत देते हुए 1600 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर सीबीयू शुल्क 50% से घटाकर 40% कर दिया है। अन्य मोटर वाहनों के आयात पर भी शुल्क कम किया गया है, हालांकि उनकी प्रभावी दरों में बदलाव स्पष्ट नहीं है।

सीतारमण ने कहा कि यह बजट ‘विकसित भारत’ की नींव को मजबूत करेगा और स्वास्थ्य, पोषण व शिक्षा जैसे क्षेत्रों पर संतुलित ध्यान देगा। उन्होंने विपक्ष की उन आलोचनाओं को खारिज किया, जिसमें केंद्र सरकार पर केवल बिहार और दिल्ली के मतदाताओं को ध्यान में रखने का आरोप लगाया गया था।

admin

Share