सीईटी परीक्षा केंद्र पर धार्मिक पहचान को लेकर विवाद, कॉलेज पर कार्रवाई

सीईटी परीक्षा केंद्र पर धार्मिक पहचान को लेकर विवाद, कॉलेज पर कार्रवाई

कर्नाटक के बीदर स्थित साईं स्फूर्ति पीयू कॉलेज में सीईटी परीक्षा के दौरान छात्र से जबरन जनेऊ उतारने की घटना सामने आने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. चंद्र शेखर बिरादर और स्टाफ सदस्य सतीश पवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। छात्र सुचिव्रत कुलकर्णी ने आरोप लगाया कि 17 अप्रैल को परीक्षा केंद्र पर धार्मिक प्रतीक जनेऊ हटाने से इनकार करने पर उसे परीक्षा से वंचित कर दिया गया।

छात्र की मां नीता कुलकर्णी ने भी घटना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सरकार से बेटे के लिए दोबारा परीक्षा या किसी अच्छे कॉलेज में दाखिले की मांग की है। वहीं पुलिस ने बताया कि आदिचुंचनगिरी पीयू कॉलेज परीक्षा केंद्र पर भी तीन छात्रों से जनेऊ हटाने को कहा गया था, जिसमें से एक छात्र के इनकार के बावजूद उसे परीक्षा देने दी गई।

पुलिस जांच में कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा संचालन से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि भवन केवल परीक्षा हेतु उपलब्ध कराया गया था। वहीं स्टाफ ने कहा कि उन्होंने केवल काशी धारा (कलाई का धागा) हटाने की बात कही थी। मामले की जांच जारी है।

admin

Share