कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के देहरादून आगमन पर युवा कांग्रेस मे काफी उत्साह–विकास नेगी(मुख्य प्रवक्ता उ0युवा कांग्रेस)

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के देहरादून आगमन पर युवा कांग्रेस मे काफी उत्साह–विकास नेगी(मुख्य प्रवक्ता उ0युवा कांग्रेस)

देहरादून– कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 16मार्च को देहरादून आगमन पर रैली से सबंधित उत्तराखंड युवा कांग्रेस कमेटी ने राजीव भवन उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी मुख्यालय मे पत्रकार वर्ता का आयोजन किया।

मुख्य प्रवक्ता विकास नेगी ने एक बयान जारी करते हुए कहा की आगामी 16मार्च को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के देहरादून आगमन पर उत्तराखंड युवा कांग्रेस मे काफी उत्साह है तथा युवा इस मे अधिक से अधिक संख्या मे पहुँचेगे व लोक सभा सीटो से युवाओ का आह्वान रहेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के युवा नेतृत्व से युवा वर्ग काफी उत्साहित है।युवाओ ने माना है कि सभी लोक सभा सीट जीतने मे युवाओ और युवा कांग्रेस की अहम भूमिका रहेगी और राहुल गांधी को युवाओ के माध्यम से प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगी।जिस प्रकार देश के युवा पार्टीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की विचारधारा को अपनाया है और देश के युवा राहुल गांधी व प्रियंका गाँधी के नेतृत्व मे कांग्रेस पार्टी मे शामील हुए इससे साफ पता चलता है की युवा सोच मे राहुल गांधी आज आदर्श बन चुके है।

राज्य समन्वयक शिवा वर्मा ने कहा युवाओ का उत्साह राहुल गाँधी को लेकर बहुत ज्यादा है।लोक सभा चुनाव के लिए युवा कांग्रेस घर-घर जाकर जुमलेबाज सरकार का पर्दाफाश करेगी।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सोनू हसन,मोहित ग्रोवर,सौरभ त्यागी,गौरभ शर्मा,सिद्धार्थ वर्मा,नयन सती,नीतिश मौर्या सहित अधिक संख्या मे उत्तराखंड युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Related articles

Leave a Reply

Share