हरिद्वार में 2500 रुपये रिश्वत लेते चकबंदी लेखपाल विजिलेंस के हत्थे चढ़ा

हरिद्वार में 2500 रुपये रिश्वत लेते चकबंदी लेखपाल विजिलेंस के हत्थे चढ़ा

उत्तराखंड विजिलेंस विभाग ने हरिद्वार जिले के लक्सर में तैनात चकबंदी लेखपाल बृजमोहन सिंह को 2500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। कृषि भूमि को आबादी में परिवर्तित करने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में यह कार्रवाई हुई। शिकायतकर्ता ने सतर्कता विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मां के नाम प्रहलादपुर खानपुर में स्थित कृषि भूमि को आबादी क्षेत्र में बदलने के लिए क्षेत्र का चकबंदी लेखपाल बृजमोहन सिंह रिश्वत मांग रहा है।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित, नई तिथि जल्द होगी घोषित

विजिलेंस की देहरादून सेक्टर टीम ने आज बसेड़ी खादर, लक्सर स्थित चकबंदी कार्यालय से लेखपाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर उसकी चल-अचल संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेसन ने इस कार्रवाई में शामिल ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Saurabh Negi

Share