मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 72वें गौचर राजकीय मेले का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 72वें गौचर राजकीय मेले का किया उद्घाटन

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले में 4.93 करोड़ की लागत से बने उप संभागीय परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया और इसके साथ ही 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पोखरी में मोटर मार्ग निर्माण, प्रेस क्लब के कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख की स्वीकृति, आगामी नंदादेवी राजजात यात्रा के लिए ढांचागत सुविधाओं के विकास हेतु उच्चस्तरीय बैठक की घोषणा भी की।

गौचर मेले में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे संस्कृति, बाजार और उद्योग का समन्वय बताते हुए इसकी विशेषता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह मेला राज्य के प्रमुख ऐतिहासिक मेलों में से एक है और वर्षों से क्षेत्रवासियों के गर्व का प्रतीक रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले, संस्कृति और व्यापार के लिए बड़े मंच के रूप में कार्य करते हैं, और “वोकल फॉर लोकल” और “मेक इन इंडिया” जैसी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन देने की पहल की जा रही है।

इसे भी पढ़ें – हरिद्वार में 2500 रुपये रिश्वत लेते चकबंदी लेखपाल विजिलेंस के हत्थे चढ़ा

उन्होंने राज्य में पर्यटन और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का लक्ष्य बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म शूटिंग और वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए उत्तराखंड की लोकप्रियता बढ़ी है, और सरकार पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए रोजगार सृजन पर जोर दे रही है। हाल ही में शुरू हुई हेली सेवा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी और आपदा के समय भी लाभकारी सिद्ध होगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट को सम्मानित किया। मेले में पारंपरिक पहाड़ी संस्कृति से सजा पंडाल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Read This News In English – Chief Minister Dhami Inaugurates 72nd Gauchar Industrial and Cultural Fair in Uttarakhand

Saurabh Negi

Share