२०२४ लोकसभा चुनाव शेड्यूल में बदलाव, 22 जनवरी को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची

२०२४ लोकसभा चुनाव शेड्यूल में बदलाव, 22 जनवरी को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन पांच जनवरी के बजाए 22 जनवरी को होगा। चुनाव आयोग ने इसके शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया कि सभी मामलों का निस्तारण करने के लिए अंतिम प्रकाशन से पहले ये सुनिश्चित किया जाएगा कि एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर वोटर अपडेशन संबंधी सभी दावे, आपत्तियों का निस्तारण हो जाए।

इसे भी पढ़ें – कर विभाग ने 12 फर्मों से पकड़ी 12 करोड़ की जीएसटी चोरी

उन्होंने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 12 जनवरी तक किया जाएगा। 17 जनवरी तक मापदंडों की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति ली जाएगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को किया जाएगा।

Related articles

Leave a Reply

Share