मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज, खेल मंत्री ने बताया ओलंपिक का लॉन्चपैड

मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज, खेल मंत्री ने बताया ओलंपिक का लॉन्चपैड

हरिद्वार के योगस्थली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का औपचारिक शुभारंभ हुआ। इस वर्ष नई संरचना के तहत प्रतियोगिता का आयोजन न्याय पंचायत, विधानसभा क्षेत्र, संसदीय क्षेत्र और राज्य स्तर पर किया जाएगा। इसमें करीब दो लाख खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रॉफी ध्वज फहराकर और मशाल प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी ओलंपिक के लिए एक मजबूत लॉन्चपैड साबित होगी और उत्तराखंड में खेलों का भविष्य तय करने में अहम भूमिका निभाएगी।

पूर्व में खेल महाकुंभ के नाम से आयोजित यह प्रतियोगिता अब मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी 2025–26 के रूप में हो रही है। इसमें आधुनिक और पारंपरिक खेलों सहित कुल 26 खेल विधाओं को शामिल किया गया है। खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के हित में कई नीतिगत फैसले लिए हैं, जिससे प्रदेश में खेल संस्कृति को मजबूती मिली है।

प्रतियोगिता के तहत सांसद ट्रॉफी जीतने वाली टीम को दो लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। विधानसभा ट्रॉफी विजेता को भी दो लाख रुपये मिलेंगे। सभी स्तरों पर पदकों के आधार पर अंक जोड़कर ओवरऑल चैंपियन तय किया जाएगा। विजेता को मुख्यमंत्री ट्रॉफी के साथ पांच लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी।

खेल मंत्री ने घोषणा की कि प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। उन्होंने युवाओं से खेल को केवल शौक नहीं, बल्कि करियर के रूप में अपनाने का आह्वान किया।

इसके साथ ही प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों को एक लाख रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की गई।

इसे भी पढ़ें – नए साल में पहला उत्तराखंड ट्रैवल कॉन्क्लेव, देशभर में रोडशो की तैयारी

कार्यक्रम के बाद बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने खेल मंत्री के साथ फोटो खिंचवाई। रेखा आर्या करीब एक घंटे तक मैदान में मौजूद रहीं और खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया।


Saurabh Negi

Share