टैरिफ छूट के बाद चीन की अमेरिका से अपील – जवाबी शुल्क पूरी तरह हटाएं

टैरिफ छूट के बाद चीन की अमेरिका से अपील – जवाबी शुल्क पूरी तरह हटाएं

चीन ने अमेरिका से अपील की है कि व्यापार युद्ध को समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए सभी जवाबी टैरिफ को पूरी तरह खत्म किया जाए। चीन की यह प्रतिक्रिया ट्रंप प्रशासन द्वारा कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को टैरिफ से छूट देने के फैसले के बाद आई है।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका को अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करते हुए आपसी सम्मान के आधार पर सहयोग की राह अपनानी चाहिए। उन्होंने अमेरिका द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सामान पर टैरिफ हटाने को ‘छोटा कदम’ बताया और इसके प्रभाव की समीक्षा की बात कही।

गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने स्मार्टफोन, लैपटॉप सहित कुछ तकनीकी उपकरणों पर टैरिफ छूट की घोषणा की थी। इन उत्पादों की अधिकांश आपूर्ति चीन, कोरिया और वियतनाम से होती है, और भारी टैरिफ से अमेरिकी कंपनियों व उपभोक्ताओं पर असर पड़ सकता था।

वर्तमान में अमेरिका ने चीन से आयातित वस्तुओं पर 145% तक का टैरिफ लगाया है, जबकि चीन ने भी जवाबी कार्रवाई में 125% तक शुल्क बढ़ा दिया है। इस टकराव को लेकर चीन पहले ही विश्व व्यापार संगठन में शिकायत दर्ज करा चुका है और अब भी समान शर्तों पर बातचीत के लिए तैयार है।

admin

Share