कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची सोनियां, राहुल, प्रियंका, अम्बिका व गुलामनवी आजाद सहित स्थानीय नेताओं को भी मिली स्टार प्रचारकों के रूप में जगह

कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची सोनियां, राहुल, प्रियंका, अम्बिका व गुलामनवी आजाद सहित स्थानीय नेताओं को भी मिली स्टार प्रचारकों के रूप में जगह

देहरादून- 24 मार्च उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से अपनी पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंप दी है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों में पार्टी के सर्वोच्च नेता श्रीमती सोनिया गाँधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, श्रीमती अम्बिका सोनी, श्री गुलाम नवी आजाद,  नवजोत सिंह सिद्धू, श्री अहमद पटेल, श्री आनन्द शर्मा, श्री अशोक गहलोत, कै0 अमरिन्दर सिंह, श्री वीरभद्र सिंह, श्री सुशील कुमार शिंदे, श्री कमल नाथ, कुमारी शैलजा, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भंवर जितेन्द्र सिंह, श्री सचिन पायलट, श्री राज बब्बर, श्री रणजीत सिंह सुरजेवाला, श्री अनुग्रह नारायण सिंह, श्री राजेष धर्माणी, श्री मनीष तिवारी, श्री सलमान खुर्षीद मुख्य रूप से शामिल हैं।

श्री धस्माना ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह, डाॅ0 इन्दिरा हृदयेष, पूर्व मुख्यमंत्री हरीष रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, श्री करण मेहरा, श्री गोविन्द सिंह कुंजवाल,, काजी निजामुद्दीन, श्री प्रकाश जोशी, श्री के.सी. सिंह बाबा, श्री दिनेश अग्रवाल, श्री हीरा सिंह बिश्ट, श्री तिलक राज बेहड, श्री नवप्रभात,  ले.जन. (अ.प्रा.) टीपीएस रावत, श्री रणजीत रावत, श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं शूरवीर सिंह सजवाण जैसे राज्य के नेताओं को भी स्टार प्रचारकों मे शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही राष्ट्रीय नेताओं के चुनावी कार्यक्रम उत्तराखण्ड की पांचो लोकसभा सीटो में निर्धारित किये जायेंगे।

Related articles

Leave a Reply

Share