कैन प्रोटेक्ट फाऊंडेशन व भूतल जसवंत राय स्पेशलिटी अस्पताल मेरठ के तत्वावधान मे हुआ निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर

कैन प्रोटेक्ट फाऊंडेशन व भूतल जसवंत राय स्पेशलिटी अस्पताल मेरठ के तत्वावधान मे हुआ निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर

मेरठ–कैन प्रोटेक्ट फाऊंडेशन व भूतल जसवंत राय स्पेशलिटी अस्पताल मेरठ के तत्वावधान मे निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर भूतल जसवंत राय स्पेशलिटी अस्पताल साकेत मेरठ में आयोजित किया गया।शिविर मे 350 महिलाओं का परिक्षण किया गया।

शिविर मे डॉक्टरों के द्वारा कैंसर की स्क्रीनिंग की गई।स्तन कैंसर की जाँच,हड्डियो की जाँच,बच्चेदानी की जाँच,रसोली की जाँच,महीने और ल्युकोरिया संबंधी चेकअप आदि की गई।मुफ्त दवाईया भी दी गई।

शिविर मे कैन प्रोटेक्ट फाऊंडेशन की अध्यक्षा डॉ0 सुमिता प्रभाकर,सचिव प्रवीण डंग,भूतल जसवंत राय स्पेशलिटी अस्पताल साकेत मेरठ की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ0 विनोदा राजीव सहित स्टाफ़ उपस्थित था।

Related articles

Leave a Reply

Share