कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, 26 वचनों में विकास और समाधान का रोडमैप
उत्तराखंड के निकायों के विकास के लिए कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने सोमवार को वचन पत्र जारी किया। इसमें 26 प्रमुख वचन शामिल हैं, जो विकास और समाधान का स्पष्ट विजन प्रस्तुत करते हैं। वचन पत्र के विमोचन के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, निकाय चुनाव सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
प्रमुख वचन और योजनाएं
कांग्रेस के वचन पत्र में जलवायु परिवर्तन और हिमालयी ग्लेशियर पिघलने की समस्या का समाधान प्राथमिकता में है। इसके अलावा, सभी निकायों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए वॉटर प्यूरीफायर प्लांट लगाने का संकल्प लिया गया है। मलिन बस्तियों के पुनर्वास के लिए 2016 के कानून को लागू करने पर जोर दिया गया है।
अन्य वचन में यातायात व्यवस्था में सुधार, पर्यावरण के लिए मोहल्ला समितियों का गठन, पौधारोपण, टैक्स प्रणाली की समीक्षा और सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना शामिल है। साथ ही, निकाय की जमीनों पर अवैध कब्जों को हटाने का भी आश्वासन दिया गया है।