गढ़वाल में सीएम धामी का रोड शो: भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन

गढ़वाल में सीएम धामी का रोड शो: भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के प्रचार के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गढ़वाल के श्रीनगर और उत्तरकाशी में जनसभाएं और रोड शो आयोजित किए। श्रीनगर के रामलीला मैदान में आयोजित सभा में सीएम धामी के साथ गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और विधायक विनोद कंडारी भी उपस्थित थे।

सीएम धामी ने जनसभा में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता से भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार की प्राथमिकता प्रदेश का विकास है। आप ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं, विकास की जिम्मेदारी हमारी होगी।”

जोशियाड़ा में रोड शो के दौरान सीएम धामी ने बाराहाट नगरपालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट के समर्थन में सभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से कमल के निशान पर वोट करने की अपील करते हुए कहा कि 22 सालों के मिथक को तोड़कर भाजपा ने दोबारा प्रदेश में सरकार बनाई, और अब नगरपालिका में भी भाजपा को लाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है।

admin

Share