देहरादून में कल के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कल सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

देहरादून में कल के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कल सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

देहरादून, 20 जुलाई –  मौसम विभाग द्वारा 21 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग और नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल द्वारा जारी पूर्वानुमान में देहरादून जिले में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा (अत्यधिक तीव्र से अति तीव्र स्तर तक) और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इस पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया है।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लगातार भारी बारिश से संवेदनशील क्षेत्रों में भू-स्खलन और अन्य दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसी को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल  ने 21 जुलाई 2025 को एक दिन के लिए सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

इसे भी पढ़ें – ऋषिकेश में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच 23 जुलाई तक स्कूल बंद करने का आदेश

मुख्य शिक्षा अधिकारी और समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस आदेश का पालन सभी संबंधित संस्थानों में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाए।

 

Saurabh Negi

Share