दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, पार्टियों ने झोंकी ताकत

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, पार्टियों ने झोंकी ताकत

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान सोमवार, 3 फरवरी को समाप्त हो जाएगा। 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान बुधवार को होगा, जबकि मतगणना शनिवार को होगी।

भाजपा, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए अंतिम दिन तक पूरी ताकत झोंक रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा दोपहर में बुराड़ी में जनसभा करेंगे, जबकि गृह मंत्री अमित शाह भी कई स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रोड शो और जनसभा करेंगे, वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी प्रचार में शामिल रहेंगे।

कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी कस्तूरबा नगर में रोड शो करेंगी। इस बार दिल्ली में कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

admin

Share