दिल्ली चुनाव पीएम मोदी: ‘जनशक्ति सर्वोपरि’, विकास और सुशासन की जीत

दिल्ली चुनाव पीएम मोदी: ‘जनशक्ति सर्वोपरि’, विकास और सुशासन की जीत

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि यह जीत विकास और सुशासन की है। पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि दिल्ली के चौतरफा विकास और लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली की जनता की सेवा में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया दी और आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने बार-बार किए गए झूठे वादों को नकारते हुए भाजपा को जनादेश दिया है। शाह ने कहा कि जनता ने गंदी यमुना, पीने के लिए खराब पानी, टूटी सड़कें, सीवर की समस्या और शराब नीति को लेकर अपनी नाराजगी वोट के जरिए जाहिर की है। उन्होंने दिल्ली को आदर्श राजधानी बनाने के लिए भाजपा सरकार के प्रयासों की भी बात कही।

admin

Share