दिल्ली सचिवालय सील: चुनाव हार के बाद फाइलें सुरक्षित रखने की कवायद

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के रुझानों के बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर दिल्ली सचिवालय को सील कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी (आप) की करारी हार के बाद प्रशासनिक दस्तावेजों और कंप्यूटर डेटा की सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया गया है। दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने आदेश जारी कर सभी विभागों, एजेंसियों और मंत्रिपरिषद के कैंप कार्यालयों को बिना अनुमति कोई भी फाइल, दस्तावेज या कंप्यूटर हार्डवेयर बाहर ले जाने से मना किया है।
अब तक के नतीजों में भाजपा 30 सीटें जीत चुकी है और 18 सीटों पर आगे चल रही है, जिससे उसकी 27 साल बाद सत्ता में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। चुनावी हार के साथ ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अपनी सीटें गंवा चुके हैं। सत्ता परिवर्तन की इस स्थिति में प्रशासनिक रिकॉर्ड्स की सुरक्षा को लेकर सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है।