5 दिन में करें लोकसभा टिकट का ऐलान ! नहीं तो हम बगावत को हैं तैयार-सय्यद शकील
सहारनपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का मंडी समिति के निकट स्थित परी महल बैंकट हॉल में “ऐतिहासिक कार्यकर्ता-सम्मेलन” आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। जहां पार्टी हाईकमान के प्रति नेताओं व कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा देखा गया ! जहां पार्टी हाईकमान को संभल कर चलने की नसीहत देते हुए किंतु सर्वसम्मति से अगले फैसले के लिए पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष /पूर्व राज्यमंत्री श्री सय्यद शकील अहमद को अधिकृत किया गया ! मंच पर ही आशीर्वाद स्वरूप दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा नकद धनराशि श्री सय्यद शकील को भेंट की गई ! जिससे अभिभूत सय्यद शकील ने भी पार्टी हाईकमान को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं का सम्मान ना कर पार्टी अपनी राह में रोड़े टकाने का काम कर रही हैं। सय्यद शकील ने हाईकमान द्वारा दो दिन इंतजार करने का हवाला देते हुए कहा कि 2 दिन नहीं 5 दिन आपको इंतजार करने के लिए दिए अगर 5 दिन में मेरा एवं प्रदेश में कई पुराने साथियों का टिकट नही हुआ तो बगावत से भी पीछे नही हटेगें। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, लखनऊ तक यही स्थिति है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ! श्री शकील ने वरिष्ठ नेता नौशाद चौधरी के साथ की बदतमीजी से पार्टी के नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि नौशाद चौधरी के साथ की बदतमीजी से पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान गिरा है, और अगर इस लड़ाई में किसी भी हद तक जाना हुआ हम तैयार हैं !
संचालक व प्रदेश सचिव/प्रभारी सहारनपुर मंडल प्रभारी हाफिज गुफरान अली ने मजबूत लड़ाई के लिए सय्यद शकील का हर स्तर पर साथ देने का वादा किया ! अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष मोहम्मद बाबर गाजी, व्यापार सभा नगर अध्यक्ष मनीष सिंघल, लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव नरेंद्र चौधरी, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष चौधरी सलीम, अल्पसंख्यक सभा महानगर अध्यक्ष साजिद सोनू, सरदार गुरमीत सिंह वहल्ला मुजफ्फरनगर, चौधरी प्रमोद बिजनौर, फारूक सलीम विधानसभा अध्यक्ष सहारनपुर, सैयद अतहर, चौधरी मुरसलीन रामपुर मनिहारान, इनायतुल्लाह पूर्व सदस्य जिला पंचायत बागपत, श्री अनुज कुमार कांबोज देवबंद, शेर मोहम्मद “शेरु” (पूर्व जिला सचिव), अमीर अहमद खां ,वाजिद सिद्धिकी, खुर्रम हाशमी (पूर्व जिला सचिव), हाजी अजीजुलहसन (जिला कोषाध्यक्ष ) सहित काफी नेताओं ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता