लोक सभा चुनाव के लिए उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने शक्ति जनसंपर्क अभियान कोऑर्डिनेटर बनाए– विकास नेगी (प्रदेश मुख्य मीडिया संयोजक) 

लोक सभा चुनाव के लिए उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने शक्ति जनसंपर्क अभियान कोऑर्डिनेटर बनाए– विकास नेगी (प्रदेश मुख्य मीडिया संयोजक) 

देहरादून–उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश मुख्य मीडिया संयोजक विकास नेगी ने बताया की लोक सभा चुनावों को देखते हुए शक्ति जनसंपर्क अभियान के लिए जिला कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गई है।

जिला कोऑर्डिनेटर इस प्रकार से है—(1)जिला उधम सिंह नगर से मनीष कुमार (2)जिला नैनीताल से प्रदीप नेगी (3)जिला टिहरी से नरेंद्र पवार (4)जिला अल्मोड़ा से निर्मल रावत (5)जिला बागेश्वर से रवि जोशी (6)जिला चंपावत से भुवन चौबे (7)जिला चमोली से अनूप रावत (8)जिला रुद्रप्रयाग से विक्रांत चौधरी (9)जिला हरिद्वार सेआकाश शर्मा (10)जिला पौड़ी से सक्षम देवरानी (11)जिला देहरादून से कपिल भाटिया (12)जिला उत्तरकाशी से हितेश बिष्ट (13)जिला पिथौरागढ़ से करण सिंह को  कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सोनू हसन ने कहा शक्ति जनसंपर्क अभियान से युवा कांग्रेस को आने वाले लोकसभा चुनाव में युवाओं को पूर्ण समर्थन मिलेगा।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी श्री अंकुर वर्मा व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम रावत भी उपस्थित थे ।

 

Related articles

Leave a Reply

Share