राहुल गांधी से संस्कार की उम्मीद नहीं, आंख मारना महिला का अपमान : स्मृति ईरानी

राहुल गांधी से संस्कार की उम्मीद नहीं, आंख मारना महिला का अपमान : स्मृति ईरानी

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में आंख मारने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को न महिलाओं की गरिमा का ख्याल है और न ही संसद की. हम उनसे संस्कार की उम्मीद तो नहीं करते हैं, लेकिन इतनी आशा जरूरत करते हैं कि वो राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते संसद की गरिमा का ध्यान दें.

कांग्रेस अध्यक्ष पर सीधा हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जब राफेल डील पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सदन में जवाब दे रही थीं, तो राहुल गांधी आंख मार रहे थे. वो सिर्फ आंख मारने तक ही सीमित रह गए हैं. उनको न एक महिला की गरिमा का ख्याल है और न ही संसद की मर्यादा का. हम राहुल गांधी से संस्कार की अपेक्षा तो नहीं करते हैं, लेकिन इतनी उम्मीद जरूर करते हैं कि वो संसद की गरिमा बनाए रखें.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राफेल पर रक्षामंत्री ने संसद में जवाब दिया, लेकिन तब राहुल गांधी सो गए. अब 48 घंटे बाद राहुल गांधी जागे हैं और सच सुनकर इतना प्रताड़ित हो गए कि झूठ का पुलिंदा बांधने लग गए. राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाकाबिल बताने के बयान पर पलटवार करते हुए ईरानी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जैसे नाकाबिल व्यक्ति अगर किसी को काबिल होने का प्रमाण बांटने लगते हैं, तो बेहद हास्यास्पद लगता है.

कानून व्यवस्था को लेकर केरल सरकार पर बोला हमला

इस दौरान केंद्रीय कपड़ा मंत्री ईरानी ने कानून व्यवस्था को लेकर केरल सरकार पर भी करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सूबे में कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. केरल में न तो आम नागरिक सुरक्षित है और न ही देश का सांसद. उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद वी मुरलीधरन के घर पर बम से हमला हो रहा है और सरकार तमाशा देख रही है. इस दौरान उन्होंने मीडिया को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि नेशनल मीडिया दुनिया भर की खबर दिखा रही है, लेकिन एक राज्यसभा के घर पर हमले की खबर नहीं दिखा रही है.

केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा सांसद मुरलीधरन के घर पर हुए बम हमले और ऐसी हिंसाओं की कड़ी आलोचना करती है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता केरल सरकार के कुशासन के खिलाफ आवाज उठा रही है. सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के बाद केरल में 3,170 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया और 1286 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

ईरानी ने कहा- लंदन की संपत्ति पर रॉबर्ट वाड्रा का नियंत्रण

इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लंदन में रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति है. उस संपत्ति पर रॉबर्ट वाड्रा का नियंत्रण हैं. मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) रॉबर्ट वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा को तीन बार नोटिस जारी कर चुका है, लेकिन वो ईडी के सामने पेश नहीं हो रहा है. वह कानून से बचने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैं रॉबर्ट वाड्रा से अपील करती हूं कि वो अपने सहयोगी मनोज अरोड़ा को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहे, ताकि मामले में न्याय हो सके.

admin

Leave a Reply

Share