राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर देहरादून में डॉक्टरों को किया गया सम्मानित, स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान को बताया प्रेरणास्रोत

देहरादून। 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में डॉक्टरों के योगदान को सम्मान देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल चिकित्सकों के योगदान को याद करना था, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी फैलाना रहा।
स्वास्थ्य महानिदेशालय के सभागार में आयोजित वरिष्ठ और अनुभवी डॉक्टरों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि डॉक्टर किसी भी परिस्थिति में अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटते। उन्होंने बताया कि महामारी, प्राकृतिक आपदा या अन्य आपात स्थितियों में भी डॉक्टरों ने लगातार सेवाएं दी हैं और दे रहे हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य वक्ता और प्रभारी महानिदेशक डॉ. सुनीता टट्टा ने डॉक्टरों की भूमिका को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा, “हमें न केवल डॉक्टरों का सम्मान करना चाहिए, बल्कि उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर समाज में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।”
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों ने भाग लिया। डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे समाज में स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर निरंतर जागरूकता अभियान चलाएंगे।