Duke 250 ABS सेफ्टी फीचर के साथ हुई अपडेट, जानिए कीमत

Duke 250 ABS सेफ्टी फीचर के साथ हुई अपडेट, जानिए कीमत

नई दिल्ली । KTM ने अपने बचे हुए एक मॉडल Duke 250 को भी ABS सेफ्टी फीचर के साथ अपडेट कर दिया है। इस मॉडल के साथ अब KTM की पूरी लाइनअप अपडेटेड सेफ्टी फीचर से लैस हो गई है। बता दें, भारतीय बाजार में पहली अप्रैल 2019 से 125cc और इससे ऊपर इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल्स में नए सेप्टी नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं। KTM Duke 250 ABS की कीमत 1.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जो कि नॉन-ABS वेरिएंट (1.80 लाख रुपये) से 13,400 रुपये महंगी है।

KTM Duke 250 को अब डुअल-चैनल ABS यूनिट से लैस कर दिया है जो कि राइडर की सुविधा के अनुसार स्विच्ड ऑन या ऑफ किया जा सकता है। हालांकि, Duke 390 में ABS मोड्स बदले नहीं जा सकते। इस फीचर के अलावा Duke 250 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। KTM Duke 250 में 249cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और यह 9000 rpm पर 30 bhp की पावर और 7500 rpm पर 24 Nm का टॉर्क देता है।

250 cc Duke को Duke 200 और 390 के बीच रखा गया है। हालांकि, इसमें ज्यादातर बाइक्स के पार्ट्स इन दोनों बाइक्स से लिए गए हैं। इसका बॉडी वर्क और ट्रेलिस फ्रंट बड़ी Duke से लिया गया है, जबकि उपकरण और कुछ पार्ट्स छोटी Duke से लिए गए हैं। KTM Duke 250 में 43 mm WP अपसाइड-डाउन फॉर्क्स और एक एडजस्टेबल WP रियर मोनोशॉक दिया गया है। बाइक के फ्रंट में 300mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक दी गई है, जो कि अब ABS से लैस हैं।

फीचर्स के तौर पर बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर और टेकोमीटर, गियर इंडीकेटर, स्प्लिट सीट्स, स्लिपर क्लच, LED DRLs और स्विचेबल डुअल-ABS दिया गया है। इसमें Duke 390 वाले कई फीचर्स नहीं दिए गए हैं। KTM Duke 250 का मुकाबला Honda CB300R से होगा, जो कि Duke से करीब 50,000 रुपये महंगी है। कीमत के आधार पर Duke 250 का मुकाबला Jawa Motorcycles, Royal Enfield Classic 350 और Bajaj Dominar से है।

Related articles

Leave a Reply

Share