ई-श्रम पोर्टल पर 30.58 करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण
केंद्र सरकार ने असंगठित श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ई-श्रम पोर्टल को विकसित किया है। श्रम और रोजगार मंत्रालय के अनुसार, 28 जनवरी 2025 तक इस पोर्टल पर 30.58 करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिक पंजीकृत हो चुके हैं। वर्ष 2024 में 1.23 करोड़ से अधिक नए श्रमिकों ने अपना पंजीकरण कराया, जबकि औसतन 33,700 दैनिक पंजीकरण दर्ज किए गए। यह जानकारी केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने लोकसभा में दी।
ई-श्रम पोर्टल 26 अगस्त 2021 को लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य असंगठित श्रमिकों को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) प्रदान करना और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। अब तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, मनरेगा और पीएम आवास योजना सहित 12 योजनाओं को ई-श्रम पोर्टल से जोड़ा जा चुका है।
श्रमिकों की सुविधा के लिए 7 जनवरी 2025 को ई-श्रम पोर्टल को बहुभाषी बनाया गया, जिससे अब 22 भारतीय भाषाओं में इसका उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा, यह पोर्टल राष्ट्रीय कैरियर सेवा (एनसीएस) और प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना (पीएम-एसवाईएम) के साथ भी एकीकृत है, जिससे श्रमिकों को रोजगार और पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।