‘बार-बार चुनाव आयोग की छवि खराब करने की कोशिश’, EC ने दिया जवाब

‘बार-बार चुनाव आयोग की छवि खराब करने की कोशिश’, EC ने दिया जवाब

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने मंगलवार को राजनीतिक दलों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। आयोग ने कहा कि तीन सदस्यीय निकाय ने चुनावों को बदनाम करने की बार-बार हो रही कोशिशों पर ध्यान दिया है और इस पर संवैधानिक संयम बनाए रखा है।

चुनाव आयोग ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि दिल्ली चुनाव में 1.5 लाख से अधिक अधिकारी काम कर रहे हैं और सभी उठाए गए मुद्दों पर निष्पक्ष और गैर-पक्षपातपूर्ण तरीके से कार्रवाई हो रही है। आयोग के मुताबिक, सभी अधिकारी मजबूत प्रक्रियाओं और एसओपी के तहत कार्य कर रहे हैं।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठा रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा समर्थकों की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया। भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बेटे पर भी एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर आयोग की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।

सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा कि रमेश बिधूड़ी के परिवार के सदस्य खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चुनाव आयोग पर निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े किए।

admin

Share