हरिद्वार–देहरादून रेल ट्रैक पर हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में हाथी का बच्चा मृत

हरिद्वार – सोमवार सुबह हरिद्वार–देहरादून रेलवे मार्ग पर रायवाला के पास हावड़ा–दून एक्सप्रेस (13009) की चपेट में आने से एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई। घटना मोतीचूर और रायवाला स्टेशन के बीच स्थित राजाजी टाइगर रिज़र्व के हरिद्वार रेंज में हुई, जो हाथियों का पारंपरिक कॉरिडोर माना जाता है।
वन विभाग के अनुसार घटना सुबह लगभग 6:31 बजे हुई, जब हाथियों का झुंड रेलवे लाइन पार कर रहा था। झुंड के बाकी सदस्य पार हो गए, लेकिन लगभग छह से आठ वर्ष का एक बच्चा पीछे रह गया और ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही मर गया।
हादसे के बाद दिल्ली आनंद विहार जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को रायवाला स्टेशन पर रोक दिया गया। वन विभाग ने लोको पायलट खुशी राम Maurya और सहायक लोको पायलट दीपक कुमार के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की जानकारी सामने आई है।
वन अधिकारी अजय लिंगवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच ट्रेन की गति, सतर्कता और निर्धारित प्रोटोकॉल के पालन पर केंद्रित रहेगी। इस घटना ने एक बार फिर वन विभाग और रेलवे के बीच समन्वय की कमी पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर उन मार्गों पर जो वन्यजीव कॉरिडोर से होकर गुजरते हैं।
पिछले 38 वर्षों में इसी ट्रैक पर 33 हाथियों की ट्रेन दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। 2023 में सीतापुर क्रॉसिंग के पास, 2021 में लच्छीवाला और नवंबर में हुई घटनाओं सहित 2016 से 2020 के बीच भी कई हादसे दर्ज हैं। संरक्षण समूहों का कहना है कि लगातार होती मौतें मॉनिटरिंग, चेतावनी प्रणालियों और गति नियंत्रण पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
इसे भी पढ़ें – औली में राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता होगी, बर्फबारी के बाद तय होंगी तिथियां
बार-बार आश्वासन देने के बावजूद संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी अब भी कमजोर है, और ताज़ा घटना ने एक बार फिर कठोर वन्यजीव सुरक्षा प्रोटोकॉल की जरूरत को उजागर किया है।




