भूतेश्वर नगर मे विवाहिता ने लगाई फांसी,पति ससुर गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना मण्डी क्षेत्र के भूतेश्वर नगर मे स्थित सरदार वाली कालोनी मे पायल नामक विवाहिता ने उस समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब पुरा परिवार कल किसी शादी समारोह मे गया हुआ
था। आज सुबह सूचना पर पहुंची थाना मण्डी पुलिस ने शव अपने कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भिजवा दिया हैं।
सरदार वाली कालोनी निवासी ब्रजपाल शर्मा के पुत्र आशीष उर्फ बन्टी की शादी शामली निवासी पायल से 12 साल पहले हुई थी,पायल शादी के बाद ही अपने पति को अलग रहने के लिये परिवार से अक्सर लडाई झगडा करती रहती थी,लेकिन बन्टी मां बाप का साथ छोडने को तेयार नही था। यही कारण परिवार मे विवाद का था।
कल रात्रि जब बृजपाल अपने परिवार के साथ किसी शादी समारोह मे गया हुआ था तो उनके जाने के बाद पायल ने अपने ही कमरे मे पंखे पर चुन्नी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।देर शादी से लोटने पर जब पायल ने दरवाजा नही खोला तो बन्टी ने पडोस की छत से अपने घर मे जाकर देखा तो पायल फांसी पर लटकी थी।
सूचना पर पहुंची थाना मण्डी पुलिस शव को पी,एम,के लिये भिजवा दिया। सूचना पर पहुंचे मृतका के परिवार वाले भी ससुराल पक्ष पर ही दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाने लगे।फिलहाल पुलिस ने पति बन्टी उर्फ आशीष एवम ससुर बृजपाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना हे कि तहरीर के बाद ही मुकद्दमा कायम होगा।

रिपोर्ट- रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share