गैरसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल तक स्थगित, सिर्फ 2 घंटे 40 मिनट ही चली कार्यवाही

गैरसैंण – उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र, जो 19 अगस्त से शुरू हुआ था और 22 अगस्त तक चलना प्रस्तावित था, शुक्रवार को अनिश्चितकालीन रूप से स्थगित कर दिया गया। इस निर्णय से विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दुसरे दिन सत्र की शुरुआत में सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया। हालांकि विपक्ष ने बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था और जनहित के अन्य मुद्दों पर जोरदार विरोध किया। इसके चलते कार्यवाही कई बार बाधित हुई और हंगामे का माहौल बना रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूरे दो दिनों में सदन मात्र 2 घंटे 40 मिनट ही चल सका। विपक्ष का कहना है कि सरकार जनहित से जुड़े सवालों से बचने के लिए सत्र को जल्दबाजी में स्थगित कर रही है। वहीं, सरकार का पक्ष है कि विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही सुचारु रूप से नहीं चल पाई।
अब सत्र के स्थगन से गैरसैंण में आयोजित विधानसभा की कार्यवाही पर भी सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय जनता और राजनीतिक विश्लेषक इसे राज्य की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए चिंता का विषय मान रहे हैं।