श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज धर्मपुर देहरादून का राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्तदिवसीय विशेष शिविर का उद्धाटन

श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज धर्मपुर देहरादून का राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्तदिवसीय विशेष शिविर का उद्धाटन

देहरादून-आज 23/12/2019 को रवि मित्तल मैमोरियल पब्लिक स्कूल सुमन नगर देहरादून में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भानु प्रकाश गुप्ता, श्री अनुप नोडियाल पार्षद तथा श्री पी0सी0 वैष्णव सेवानिवृत प्रधानाचार्य ने मॉ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भानु प्रकाश गुप्ता ने शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भैया-बहिनों को समाज सेवा की भावना से प्रेरित किया और अनुशासन में रहने का महत्व समझाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनुप नोडियाल पार्षद ने छात्रों को छात्र जीवन से ही अपने चरित्र एवं व्यक्तित्व को साधने की प्ररेणा दी।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्री रोहित मित्तल ने छात्रों को बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रशिक्षण द्वारा विद्यार्थियों में अनुशासन, कर्तव्य-निष्ठा एवं समाज-सेवा की भावना प्रबल होती है।

कार्यक्रम अध्यक्ष श्री पी0सी0 वैष्णव सेवानिवृत प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में प्रेरणा देने का कार्य करते है।

कार्यक्रम में, शिव गोविन्द, आनन्द शर्मा, प्रदीप सिंह चौहान, बिरेन्द्र बिष्ट, नीरज कुमार, वेद प्रकाश, आलोक एवं कृष्णा, आदि भी उपस्थित रहे।

Related articles

Leave a Reply

Share