जी०जी०आई० सी० राजपुर रोड का सात दिवसीय एन०एस०एस०शिविर का उद्घाटन हुआ
देहरादून–राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अनिल वर्मा चेयरमैन यूथ रेडक्रास कमेटी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ऋतु मलिक द्वारा सात दिवसीय शिविर के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
श्री अनिल वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि स्वयंसेवी छात्राओं को एन एस एस के इतिहास, आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए अनेक प्रेरणादायक प्रसंगों के माध्यम से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई ने छात्राओं को अनुशासनबद्ध रहकर शिविर के कार्यक्रमों में सहभागिता हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर शिविरार्थी छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ऋतु मलिक ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सात दिवसीय शिविर को अर्थपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम के आयोजन में पूर्व एन एस एस अधिकारी श्रीमती विजयलक्ष्मी यादव तथा श्रीमती कविता सिंह रूहेला द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।