माकपा प्रत्याशी राजेंद्र पुरोहित के समर्थन में देहरादून कैंट विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक

माकपा प्रत्याशी राजेंद्र पुरोहित के समर्थन में देहरादून कैंट विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक

देहरादून-वामपंथी दलों के माकपा के टिहरी लोकसभा के प्रत्याशी कॉमरेड राजेन्द्र पुरोहित के समर्थन में आज देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र में एक आम बैठक श्रीमती गंगा थापा की अध्यक्षता में संपन्न हुई |

सभा में पार्टी राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी ने पार्टी कार्यकर्ताओ से अपील की है कि वे पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र पुरोहित को विजय बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें| उन्होंने कहा है कि भाजपा , कांग्रेस को आम जनता की समस्या एव दुख दर्द से कोई लेना-देना नहीं है।

पार्टी प्रत्याशी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि वे जनता के लिए सदैव से समर्पित रहे है। अन्य प्रत्याशियों को आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है| सभा का संचालन कामरेड इन्दु नौडियाल ने किया।

इस अवसर पर काम0 अर्जुन रावत,सैदुला अंसारी, विंदा मिश्रा, अनिल कुमार,दमयंती,रेखा,चंदा,कांता,इन्दु,भारती, विद्या वती,जब्बर ,नरेंद्र,सुमित्रा,लेखराज,अनंत, आकाश,हिमांशु ,अर्जुन आदि ने विचार व्यक्त किये

Related articles

Leave a Reply

Share