निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए कठोर कानून लाएगी सरकार

निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए कठोर कानून लाएगी सरकार

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सड़कों पर छोड़े जा रहे गोवंश के संरक्षण के लिए कठोर कानून लाएंगे। जिससे लोग गोवंश को लावारिस न छोड़े। प्रदेश सरकार की ओर से गोवंश को आश्रय देने के लिए 70 नई गौशालाओं का निर्माण किया जाएगा। इसमें 52 की डीपीआर तैयार हो चुकी है। नियम 58 में विपक्ष की ओर से उठाए गए मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि निराश्रित गोवंश को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। पहली बार सरकार गोवंश के भरण पोषण के लिए 80 रुपये प्रति पशु प्रतिदिन दे रही है। सालाना गौ सदनों को 27 करोड़ रुपये की राशि दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 27 हजार पशुओं के सड़कों पर होने का अनुमान है। तीन हजार गोवंश को गोसदन में भेजा गया है। साथ ही गोवंश को लावारिस छोड़ने पर सख्त कानून भी बनाएंगे।

Related articles

Leave a Reply

Share