श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर के गृह परीक्षा 2019 के  प्रतिभावान छात्रों को नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया

श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर के गृह परीक्षा 2019 के  प्रतिभावान छात्रों को नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया

सहसपुर–दिनांक 1 अप्रैल 2019 श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर के गृह परीक्षा 2019 के प्रत्येक कक्षा के प्रतिभावान छात्रों को विद्यालय में आज मुख्य अतिथि नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक श्री अमर सिंह कश्यप के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य रविंद्र सैनी ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है तथा सभी छात्र-छात्राओं को उनका अनुकरण करते हुए तथा परिश्रम करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।

मुख्य अतिथि अमर सिंह कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़े गा प्रतिभावान छात्रों को चाहिए। वह विद्यालय शिक्षा के अतिरिक्त नैतिक शिक्षा एवं व्यवहारिक शिक्षा को प्राप्त कर अपना सर्वांगीण विकास करें ।

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले छात्र छात्रा ने सम्मान पाकर खुशी जताई और बेहतर मार्क लाकर आगे भी फर्स्ट आने के लिए अपना उद्देश्य बताया और आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करने का प्रण किय किया और सम्मान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में कुमारी सृष्टि ,मुस्कान ,वंश कुमार ,शिवम ,अंजलि ,पीयूष ,हिमानी ,प्रियंका, निखिल ,नितिन ,जुनैद ,विशाल ,आमिर ,अमित ,प्राची झा, मेहनाज ,नजमा ,अमित सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता धर्म सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रधानाचार्य श्री रविंद्र सैनी जी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Related articles

Leave a Reply

Share