सीपीएम के स्टार प्रचारक तपन सेन कल से देहरादून में कॉमरेड राजेंद्र पुरोहित के समर्थन में आमबैठकें एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर उन्हें जिताने की अपील की 

देहरादून–आज वामपंथी दलों के टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी का० राजेंद्र पुरोहित के समर्थन में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में उनके समर्थकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने व्यापक जनसंपर्क अभियान चला कर का० राजेंद्र पुरोहित को सफल बनाने की मतदाताओं से अपील की |

जनसंपर्क सहसपुर के सभावाला, कारबारी, आरकेडिया, ईस्ट होप टाउन, नयागाँव, विकासनगर के विभिन्न गाँव में, देहरादून कैंट के द्रौणपुरी, गांधीग्राम, राजपुर विधानसभा क्षेत्र के डीएल रोड, करनपुर, रिश्पना, आर्यनगर, रायपुर के अधोईवाला, नालापानी आदि के अलावा टिहरी गढ़वाल में विधानसभा टिहरी, प्रतापनगर, घनसाली क्षेत्र में अनेक बैठकों, सभाओं व जनसंपर्क चलाया गया |

इन कार्यकर्मों में प्रमुख रूप से पार्टी राज्य सचिव का० राजेंद्र सिंह नेगी, भगवान सिंह राणा, बच्चीराम कौन्स्वाल, शेर सिंह राणा, जनपद देहरादून में पार्टी के नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाधर नौटियाल व शिवप्रसाद देवली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमरुद्दीन सहित अनेक वर्तमान एवं पूर्व प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल थे |

इसी प्रकार देहरादून कैंट में महिला समिति की अध्यक्ष इन्दु नौडियाल के साथ महिलाओं का बड़ा जत्था एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लेखराज के नेतृत्व में राजपुर रोड विधानसभा में जनसंपर्क अभियान चलाया गया |

इस बीच पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र पुरोहित के समर्थन में कल से 2 दिन तक पार्टी के स्टार प्रचारक पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य व पूर्व सांसद का० तपन सेन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्त्ता बैठक एवं जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे |

Related articles

Leave a Reply

Share