श्री गुरु राम राय महाविद्यालय में छात्रसंघ समारोह

श्री गुरु राम राय महाविद्यालय में छात्रसंघ समारोह

देहरादून–आज दिनाँक 20 फरवरी को श्री गुरु राम राय महाविद्यालय में छात्रसंघ समारोह कार्यक्रम का प्रथम दिन था और आज का प्रथम दिवस समस्त छात्रसंघ एवं विद्यालय की ओर से शहीद वीर जवानों को समर्पित रहा तथा साथ में शहीदों के लिए दान पात्र (Donation Box) रखवाया गया ।जिसका ड्राफ्ट बना के शहीदों को दान कर दिया जाएगा।
शहीदों को समर्पित छात्रसंघ समारोह दिवस में सभी छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीतों में प्रदर्शन किया। वहीं इसमें NCC कैडेट्स की श्रद्धांजलि में एहम भूमिका रही।
इस मौके पर समस्त छात्रसंघ पदाधिकारी प्रविन्द गुप्ता (अध्यक्ष), आसिफ़ मलिक (उपाध्यक्ष), अकमल अली (महासचिव), दीपा गाड़िया (सह सचिव), शिवानी नेगी (कोषाध्यक्ष), दमंजीत (विश्वविद्यालय प्रतिनिधि) के साथ वरिष्ठ छात्र नेता सोनू सिंह सरदार, शुभम बंसल, सूरज नेगी, मनमोहन, विश्वनाथ बुड़ाकोटी, नरेंद्र राणा, वंश,दिव्यांशु नेगी, आदि मौजूद रहे।

Related articles

Leave a Reply

Share