श्रीनगर : सेना की 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने हाजियों से आग्रह किया कि वे मक्का शरीफ में परिवार की खुशहाली के साथ कश्मीर में अमन और सुरक्षा के माहौल की बहाली की भी दुआ मांगें। उन्होंने कहा कि अल्लाह की रहमतों में बहुत कुछ है। वह यहां हज हाउस बेमिना में हज का फर्ज अदा करने के लिए मक्का शरीफ जा रहे हाजियों को विदा करने आए थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हमारी रियासत के बहुत से बंधु हज यात्रा पर जा रहे हैं। मैं उनसे यहां मिलने आया हं। उन्हें यात्रा की मुबारक हो। उनके परिवार, उनके गांव में खुशहाली हो, यही मेरी दुआ है। चिनार कोर कमांडर ने कहा कि आज हमारी रियासत में दो यात्राएं चल रही हैं।

एक श्री अमरनाथ की यात्रा और दूसरी हज। अमरनाथ यात्रा को हमारे कश्मीरी भाई ही सफल बना रहे हैं। यहां सबकुछ ठीक हो यही हमारा मकसद है। हज एक ऐसा मौका है जिसके लिए हर मुसलमान के दिल में तमन्ना रहती है। प्रत्येक मुस्लिम यही सोचता है कि उसे जिदगी में हज का एक मौका जरूर मिले। मेरी यहां हज पर जा रहे सभी लोगों से एक ही गुजारिश है कि वह मक्का शरीफ में अपने परिवार की खुशहाली के लिए दुआ करें। कश्मीर में शांति बहाल हो, यहां अमन का माहौल हो, सभी सुरक्षा और विश्वास के माहौल में रहें,इसकी भी दुआ करें। इससे पूर्व उन्होंने उनकी यात्रा की सफलता की कामना करते हुए उन्हें उपहार भी भेंट किए।