हरिद्वार पुलिस ने रुड़की क्षेत्र से एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को धर दबोचा

हरिद्वार पुलिस ने रुड़की क्षेत्र से एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को धर दबोचा

आज कोतवाली रुड़की क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान ढंढेरा फाटक BEG आर्मी एरिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया, जिसकी भाषा से उसके भारतीय न होने का संदेह हुआ। पुलिस टीम को मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई। लेकिन व्यक्ति की भाषा समझ नहीं आने पर पुलिस ने आईआईटी रुड़की से बांग्ला भाषा के जानकार सुरक्षा अधिकारी देवाशीश भौमिक को बुलाया।

देवाशीश भौमिक ने उस व्यक्ति से बांग्ला भाषा में बात की, जिसमें व्यक्ति ने अपना नाम रहीमूल पुत्र वासूमुल, निवासी हाकिमपुर, पाबना, राजशाही, बांग्लादेश बताया। रहीमूल ने बताया कि वह तीन महीने पहले बांग्लादेश से पैसे कमाने के लिए चोरी-छिपे बैनापुर बॉर्डर पार कर जम्मूतवी ट्रेन से मुर्शिदाबाद, सियालदाह होते हुए कोलकाता पहुंचा था। पिछले दो-तीन महीने से वह भारत में विभिन्न जगहों पर घूम रहा था। रहीमूल ने बताया कि उसने सुना था कि कलियर में उर्स मेला होने वाला है, इसलिए वह रुड़की आया और मेला शुरू होने तक रुड़की में रहने का विचार किया।

इसे भी पढ़ें – स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘नियो विज़न फाउंडेशन’ ने मनाया सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों को वितरित की स्टेशनरी

रहीमूल से भारत में प्रवेश संबंधी वीजा, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज मांगे गए, जो वह नहीं दिखा सका। उसके बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में अवैध तरीके से आने और अवैध रूप से निवास करने पर धारा 14 विदेशी अधिनियम, धारा 03 पासपोर्ट एन्ट्री इनटू इंडिया अधिनियम, और धारा 12 पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अभिरक्षा में रहीमूल से विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा और पूछताछ की जा रही है।

admin

Leave a Reply

Share