होलिका दहन के लिए हुई बांस की स्थापना

होलिका दहन के लिए हुई बांस की स्थापना

 

 

देहरादून- साईबाबा एन्क्लेव सोसाइटी देहरखास देहरादून के द्वारा साईबाबा कॉलोनी मे दोपहर 12.30 बजे बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में होलिका दहन के लिये बांस स्थापित किया गया। साईबाबा एन्क्लेव सोसाइटी के रविन्द्र अरोरा  ने बताया की आज बसंत पंचमी के दिन होलिका दहन के लिए कॉलोनी वासियो ने मिलकर बांस स्थापित किया। साईबाबा कॉलोनी के लोगो द्वारा कॉलोनी को साफ सुथरा व सुन्दर बनाए रखने की बात कही गई। कॉलोनी का प्रतेक परिवार मिलकर कॉलोनी मे आपसी मेल मिलाप व भाई चारा हमेशा बनाए रखेगा। बांस स्थापना के इस अवसर पे कॉलोनी के संत कुमार,विनय भट्ट,पवन शर्मा, रमेश नौटियाल ,थापा ,पंचमरावत,सोनू, विजयपाल इत्यादि व काफी संख्या मे कॉलोनी के लोग उपस्थित थे।

 

 

Related articles

Leave a Reply

Share