IBFF प्रीमियर लीग में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा, देहरादून के कोच नरेश नयाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून, 17 जून 2025 –देश की पहली इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल प्रीमियर लीग (IBFF Premier League) में देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (NIEPVD) के खिलाड़ियों ने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है। अहमदाबाद, गुजरात में 17 से 19 जून तक हो रही इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में NIEPVD के पुरुष और महिला खिलाड़ी विभिन्न राज्यों की टीमों से भाग ले रहे हैं।
लीग में देशभर से कुल आठ टीमें मैदान में उतरी हैं। पुरुष वर्ग में शान-ए-पंजाब, मध्य प्रदेश टाइगर्स, नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड और थ्री टू वन हीरोज़ टीम शामिल हैं, जबकि महिला वर्ग में ग्लोरियस गुजरात, मराठा लीजियंस, एमपी टाइगर्स और थ्री टू वन हीरोज़ की टीमें मुकाबले में हैं।
NIEPVD से खेलने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
- थ्री टू वन हीरोज़ (केरल) से शिवम, तुषार, देवराज और तनुजा
- मध्य प्रदेश टाइगर्स से सोनाली और आदित्य
- ग्लोरियस गुजरात से शेफाली रावत, अक्षरा राणा और दीक्षा
- शान-ए-पंजाब से साहिल
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में जीपीएस से होगी कूड़ा गाड़ी की निगरानी
इनमें से शिवम सिंह नेगी, तुषार कुमार, साहिल, शेफाली रावत और अक्षरा राणा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
देहरादून कोच नरेश नयाल को मिली ये अहम भूमिका
NIEPVD के कोच नरेश सिंह नयाल को लीग का टेक्निकल डेलीगेट नियुक्त किया गया है। पूरे टूर्नामेंट की तकनीकी व्यवस्था उनकी निगरानी में संचालित की जा रही है। कोच नयाल ने कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है और यह लीग खिलाड़ियों के लिए आत्मविश्वास और अनुभव का बड़ा मंच साबित होगी।
लीग का आयोजन अहमदाबाद स्थित बीपीडब्ल्यू (BPW) में ब्लाइंड पीपल्स एसोसिएशन (BPA) के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसमें इन्फ्राबीट और वॉन्डरलूम जैसे ब्रांड प्रायोजक के रूप में जुड़े हैं। प्रतियोगिता में देश के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं।
देहरादून के दृष्टिबाधित खिलाड़ियों की यह भागीदारी उत्तराखंड को दृष्टिबाधित खेलों के क्षेत्र में राष्ट्रीय मानचित्र पर मजबूत उपस्थिति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। कोच और खिलाड़ी इसे खेल में समावेशिता और प्रतिभा की पहचान का प्रतीक मानते हैं।