उत्तराखंड में जीपीएस से होगी कूड़ा गाड़ी की निगरानी

उत्तराखंड में जीपीएस से होगी कूड़ा गाड़ी की निगरानी

देहरादून, 17 जून 2025 – अब उत्तराखंड में आपके मोहल्ले में कूड़ा गाड़ी आई या नहीं, यह जानकारी एक क्लिक में मिल सकेगी। शहरी विकास विभाग ने सभी नगर निकायों की कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य करने का निर्णय लिया है। सचिव शहरी विकास नितेश झा ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।

अब होगी रियल टाइम निगरानी

शहरी विकास विभाग की योजना के अनुसार, अब हर नगर निगम, पालिका और पंचायत में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग संभव होगी। विभाग एनआईसी (NIC) के साथ मिलकर विशेष सॉफ्टवेयर विकसित कर रहा है, जिससे शहरी विकास निदेशालय से लेकर स्थानीय निकाय तक हर स्तर पर गाड़ियों की लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी।

इसे भी पढ़ें -IBFF प्रीमियर लीग में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा, देहरादून के कोच नरेश नयाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

कर्मचारियों की जवाबदेही होगी तय

अभी तक कई वार्डों में कूड़ा गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचने की शिकायतें मिलती थीं। लेकिन अब जीपीएस ट्रैकिंग से यह सुनिश्चित होगा कि हर गाड़ी निर्धारित रूट पर गई या नहीं। इससे डोर-टू-डोर कलेक्शन में सुधार होगा और कर्मचारियों की जवाबदेही भी तय की जा सकेगी।

कुछ निकायों में पहले से चल रहा सिस्टम

  • हल्द्वानी नगर निगम पहले ही 80 गाड़ियों में जीपीएस डिवाइस लगा चुका है।
  • काशीपुर नगर निगम ने भी अपने सिस्टम से निगरानी शुरू कर दी है।
  • देहरादून में भी जीपीएस सिस्टम लागू है लेकिन अब इसे और बेहतर किया जाएगा।

अब तक नगर निकाय स्थानीय स्तर पर प्रयास कर रहे थे, लेकिन अब पूरे प्रदेश में यह एकीकृत सिस्टम लागू होगा। इससे कूड़ा प्रबंधन अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनेगा।

Saurabh Negi

Share