पार्किंग विवाद में युवक पर हुआ धारदार हथियार से हमला, तीन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पार्किंग विवाद में युवक पर हुआ धारदार हथियार से हमला, तीन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर । पार्किंग विवाद में ट्रांजिट कैंप निवासी युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में पुलिस ने तीन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल, किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक ट्रांजिट कैंप, वार्ड नंबर दो निवासी आशीष भौमिक ने तहरीर देकर बताया कि उसके बेटे अभय की कुछ दिनों पहले पार्किंग को लेकर जगतपुरा निवासी पवन से विवाद हो गया था। 20 फरवरी की रात अभय अपने साथी के साथ कार्निवाल महोत्सव देखने गया हुआ था। महोत्सव देखने के बाद वह वापस घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच जगतपुरा निवासी पंकज, पवन और रितिक ने उसका रास्ता रोक लिया।

आरोप है कि इस दौरान उन्होंने अभय पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने पर हमलावरों ने उसके बेटे अभय के साथी कोमल सिंह से भी मारपीट की। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों को एकत्र होता देख हमलावर फरार हो गए।

इधर, मामले में पुलिस ने तीनों हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है। सिडकुल चौकी प्रभारी केजी मठपाल ने बताया कि तीन के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी

Related articles

Leave a Reply

Share