भारत-चीन वार्ता के लिए विदेश सचिव विक्रम मिश्री करेंगे चीन का दौरा

भारत-चीन वार्ता के लिए विदेश सचिव विक्रम मिश्री करेंगे चीन का दौरा

भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने के उद्देश्य से विदेश सचिव विक्रम मिश्री 26 और 27 जनवरी 2025 को चीन का दौरा करेंगे। इस दौरान वे चीन के उपविदेश मंत्री के साथ बैठक करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ता में दोनों देशों के आपसी हितों और चिंताओं से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

इस बैठक में कैलाश मानसरोवर यात्रा समेत राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग के मुद्दे शामिल हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह वार्ता पहले से चल रहे संवाद और बैठकों का हिस्सा है, जिसमें विशेष प्रतिनिधियों और विदेश मंत्रियों के बीच चर्चा भी शामिल है। विदेश सचिव-उपमंत्री का यह तंत्र आपसी सहयोग बढ़ाने और मतभेदों का समाधान करने के उद्देश्य से बनाया गया है।

पिछले कुछ वर्षों में भारत और चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव कम करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। अक्टूबर 2024 में दोनों देशों ने देपसांग मैदानी और डेमचोक क्षेत्रों में गश्ती व्यवस्थाओं पर सहमति बनाई थी। इससे पहले लद्दाख के अन्य क्षेत्रों में सैनिकों को पीछे हटाने के सफल प्रयास किए गए थे।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (अक्टूबर 2024) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सीमा विवाद सुलझाने और शांति बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया था। इसी क्रम में, दिसंबर 2024 में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई बातचीत में भी आपसी चिंताओं पर विस्तार से चर्चा की गई थी।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने और द्विपक्षीय मुद्दों पर आपसी समझ बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

admin

Share