भारत-ग्रीस रिश्तों को मिलेगी मजबूती, व्यापार पर बढ़ा सहयोग

विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज जेरापेट्रिटिस ने गुरुवार को नई दिल्ली में मुलाकात कर व्यापार, निवेश और कनेक्टिविटी पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। दोनों मंत्रियों ने इंडिया-मिडल ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEC) और भारत-मेडिटेरेनियन कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देने की बात कही। जयशंकर ने आश्वासन दिया कि भारत 2025-26 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में ग्रीस की अस्थायी सदस्यता का समर्थन करेगा।
बैठक के दौरान कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सांस्कृतिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में भी साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा हुई। जेरापेट्रिटिस ने भारत के साथ पर्यटन, व्यापार और संस्कृति में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि ग्रीस संयुक्त राष्ट्र और भारत-यूरोपीय संघ (EU) संबंधों में भारत की भूमिका को और मजबूत करेगा।
यह यात्रा विशेष महत्व रखती है क्योंकि भारत और ग्रीस अपनी कूटनीतिक साझेदारी के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं।