भारत-कजाकिस्तान का संयुक्त सैन्य अभ्यास औली में शुरू, आतंकवाद विरोधी अभियानों पर होगा फोकस

भारत-कजाकिस्तान का संयुक्त सैन्य अभ्यास औली में शुरू, आतंकवाद विरोधी अभियानों पर होगा फोकस

भारत और कजाकिस्तान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 2024 का आठवां संस्करण उत्तराखंड के औली में आज से आरंभ हो गया। यह अभ्यास 13 अक्तूबर तक चलेगा, जिसमें दोनों देशों के सैनिक संयुक्त रूप से आतंकवाद विरोधी अभियानों में अपनी क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उद्घाटन समारोह में कजाकिस्तान के कर्नल करिबयेव नुरलान सेरिकबायविच और भारतीय टुकड़ी के कमांडर कर्नल योगेश उपाध्याय मौजूद रहे।

इस वार्षिक अभ्यास में 120 भारतीय सैनिक, जिनमें मुख्य रूप से कुमाऊं रेजिमेंट की पांचवीं बटालियन के जवान शामिल हैं, भाग ले रहे हैं। वहीं, 60 कजाकिस्तानी सैनिक, लैंड फोर्स, एयर डिफेंस फोर्सेज और एयरबोर्न असॉल्ट ट्रूप के साथ मिलकर अभ्यास करेंगे। इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत आतंकवाद विरोधी अभियानों में दोनों देशों की सैन्य क्षमताओं को मजबूत करना है, जिसमें अर्ध-शहरी और पहाड़ी क्षेत्रों में संचालन का प्रशिक्षण शामिल होगा।

अभ्यास के दौरान सैनिक संयुक्त कमांड पोस्ट, खुफिया और निगरानी केंद्र की स्थापना, हेलीपैड सुरक्षा, और ड्रोन तकनीक का उपयोग करेंगे। इस अभ्यास से दोनों देशों के बीच सामरिक और तकनीकी सहयोग बढ़ने के साथ-साथ रक्षा संबंधों में भी मजबूती आएगी।

admin

Leave a Reply

Share