भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों के लिए पीएम मोदी की यात्रा ऐतिहासिक: एसोचैम

एसोचैम और फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को भारत-अमेरिका व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने में एक ऐतिहासिक घटना बताया।
एसोचैम के अध्यक्ष संजय नायर ने कहा कि वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी में बढ़ते विश्वास और मजबूती को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से रक्षा, आतंकवाद, ऊर्जा सुरक्षा, व्यापार और निवेश समेत कई क्षेत्रों में ठोस परिणाम सामने आए हैं। इसके अलावा, भारत की मानव पूंजी के बेहतर उपयोग को लेकर भी सहयोग मजबूत हुआ है।
एक प्रमुख उपलब्धि के रूप में, यूएस-भारत रोडमैप विकसित करने पर सहमति बनी है, जिससे वर्ष के अंत तक एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को गति मिलेगी। नायर ने कहा कि 2030 तक 500 बिलियन डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार का महत्वाकांक्षी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। वहीं, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा से नए व्यापार और निवेश अवसरों का मार्ग प्रशस्त होगा।
FIEO के अध्यक्ष अश्विनी कुमार के अनुसार, यह यात्रा गहन आर्थिक सहयोग, व्यापार विस्तार और निवेश बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक के रूप में उभर रहा है, और इस यात्रा से भारतीय निर्यातकों को नए अवसर मिलेंगे।