इजराइल और हमास के बीच सीजफायर समझौता: बंधकों की रिहाई पर सहमति
इजराइल की कैबिनेट ने हमास के साथ गाजा पट्टी में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक ऐतिहासिक समझौते को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने घोषणा की कि यह समझौता रविवार से प्रभावी होगा। छह घंटे की लंबी चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया, जिसमें 24 मंत्रियों ने समझौते के पक्ष में और 8 ने विरोध में मतदान किया।
समझौते के तहत संघर्ष विराम तीन चरणों में लागू होगा। पहले चरण में इजराइल में कैद सभी फिलिस्तीनी महिलाओं और 19 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को रिहा किया जाएगा। इसके बदले, हमास 98 बंधकों में से 33 की रिहाई करेगा, जिनमें महिलाएं, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। इजराइली न्याय मंत्रालय ने 95 फिलिस्तीनी कैदियों की सूची जारी की है, जिन्हें रविवार को रिहा किया जाएगा।
संघर्ष विराम के बावजूद, गाजा में इजराइली वायुसेना के हमले जारी हैं। गाजा में अब तक 46,000 से अधिक लोगों की मौत और लाखों की आबादी विस्थापित हो चुकी है। राहत सामग्री की आपूर्ति बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियां तैयार हैं। संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी (UNRWA) ने 4,000 ट्रक राहत सामग्री तैयार की है, जिनमें खाद्य पदार्थ, ईंधन और दवाइयां शामिल हैं।
गाजा के लोग इस संघर्ष विराम को लेकर आशान्वित हैं। विस्थापित निवासी रीहम शेख अल-ईद ने कहा, “हम चाहते हैं कि यह समझौता लागू हो, ताकि हम अपने घर लौट सकें और सामान्य जीवन जी सकें।”