जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, पर्यटकों को बनाया निशाना; 2 की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में रविवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गृह मंत्री अमित शाह हमले के बाद स्थिति की समीक्षा के लिए कश्मीर रवाना हो गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमले को कायराना और दिल दहला देने वाला बताया। उन्होंने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर में स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता अर्जुन सिंह राजू ने कहा कि पर्यटन को निशाना बनाना देश की अर्थव्यवस्था पर हमला है और अब पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने का समय आ गया है।