जनकपुरी क्षेत्र में एसएसपी के निर्देशानुसार चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में किया गया पैदल गस्त

जनकपुरी क्षेत्र में एसएसपी के निर्देशानुसार चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में किया गया पैदल गस्त

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर दिनेश कुमार पी. के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत लोकसभा चुनाव व होली त्योहार पर कोई असमाजिक तत्व व्यवधान न उत्पन्न करें।

इसको लेकर ट्रांसपोर्ट चौकी इंचार्ज सतीश कुमार यादव ने पीएससी बल के साथ जनता रोड़ गांव चक हरेटी व अन्य व्यस्ततम मार्गों पर पैदल गस्त कर लोगों में विश्वास और भरोसा जताया कि क्षेत्र में लोकसभा चुनाव व त्योहारों के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद है और वह सदैव आपके साथ है।

इस दौरान चौकी इंचार्ज सतीश कुमार यादव ने क्षेत्र गणमान्यों लोगों से कहा कि होली पर्व प्यार व भाईचारे का प्रतीक है। इसे बिना किसी विवाद के हंसी-खुशी से मनाना चाहिए।बच्चे यदि कोई गलती करते हैं तो बड़े-बुजुर्गो को उन्हें रोकना चाहिए, उन्होंने कहा कि त्योहार में अराजकतत्वों की ओर से खलल डालने की कोशिश की जाए तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।
रिपोर्ट-रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share