उत्तराखंड: कैैंची धाम के पास रेस्टोरेंट में संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

उत्तराखंड: कैैंची धाम के पास रेस्टोरेंट में संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

नैनीताल — शनिवार तड़के करीब 2 बजे प्रसिद्ध कैैंची धाम मंदिर के पास स्थित किरौला रेस्टोरेंट में 39 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान आनंद सिंह, निवासी बेतालघाट के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही भावाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार घटना के समय युवक रेस्टोरेंट में मौजूद था, जब गोली चलने की आवाज सुनाई दी।

कोतवाली पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक आसिफ़ खान ने बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार लाइसेंसी है। “फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण और परिस्थितियों की पुष्टि हो सकेगी,” उन्होंने कहा।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और यह जांच शुरू कर दी है कि मामला दुर्घटनावश गोली चलने का है या किसी प्रकार की साजिश से जुड़ा हुआ

Saurabh Negi

Share