एसजीआरआर विश्वविद्यालय के खेलोत्सव 2025 में इन्होने जीती चैम्पियनशिप

एसजीआरआर विश्वविद्यालय के खेलोत्सव 2025 में इन्होने जीती चैम्पियनशिप

देहरादून — श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का वार्षिक खेल महोत्सव “खेलोत्सव 2025” शनिवार को विश्वविद्यालय के खेल मैदान में भव्य समापन के साथ संपन्न हुआ। छह दिनों तक चले इस खेल उत्सव में *मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय* ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समग्र चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा मनमोहक *गणेश वंदना* से हुई, जिसके बाद संगीत विभाग के छात्रों ने ऊर्जावान प्रस्तुतियों से वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। विश्वविद्यालय के माननीय अध्यक्ष *महंत देवेंद्र दास जी महाराज* ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों को खेल और शिक्षा दोनों में उत्कृष्टता जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) प्रभातन के. पिल्लई, कार्यवाहक कुलपति एवं अध्यक्ष के सलाहकार, ने कहा कि खेल केवल शारीरिक क्षमता का माप नहीं हैं, बल्कि यह अनुशासन, धैर्य और नेतृत्व की भावना भी विकसित करते हैं। पंजीयक डॉ. लोकेश गम्भीर ने कहा कि खेलोत्सव ने विश्वविद्यालय में टीम भावना और अनुशासन की संस्कृति को और मजबूत किया है।

खेल अधिकारी एवं आयोजन सचिव सत्य प्रकाश जोशी ने खेलोत्सव की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों के समग्र विकास का मंच है। “जो जीतता है वह प्रेरणा देता है, और जो हारता है वह सीखता है — यही खेल भावना की असली पहचान है,” उन्होंने कहा।

एथलेटिक्स में अंशुल बिष्ट (स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) ने बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ जीती, जबकि बालिका वर्ग में साक्षी (स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज) विजेता रहीं। 4×100 मीटर रिले दौड़ में बालक वर्ग में योगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी संकाय तथा बालिका वर्ग में मैनेजमेंट एंड कॉमर्स स्टडीज संकाय ने जीत दर्ज की। रस्साकशी प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग संकाय ने बालक वर्ग में, जबकि फार्मेसी संकाय ने बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन *ईशा शर्मा*, *कनिष्क रावत* और *यानिश रावत* ने कुशलता से संभाला। समापन पर *डॉ. पुनीत ओहरी*, खेलोत्सव 2025 की अध्यक्षा, ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और आयोजन टीम को उनके समर्पण के लिए धन्यवाद दिया।

समारोह में डॉ. गन्नाराजन, डॉ. विपुल जैन, डॉ. आशीष कुलश्रेष्ठ, डॉ. कमला जखमोला, डॉ. सुमिता, डॉ. मंजूषा त्यागी सहित अनेक शिक्षकगण, विभागाध्यक्ष और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share